Homeउत्तराखण्डमहिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को कोतवाली लालकुआं पुलिस ने मात्र...

महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को कोतवाली लालकुआं पुलिस ने मात्र 5 घंटे किया गिरफ्तार।

कोतवाली लालकुआं में एक पीड़ित महिला द्वारा आकर अपनी लिखित तहरीर दी गई कि हल्द्वानी स्टोन क्रेशर लालकुआं से बिंदुखत्ता जाने वाले रास्ते में सुनसान स्थान पर असामाजिक तत्व द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ की गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं में FIR No 63/ 23 धारा 341/ 376/ 511/ 506/ 354( घ ) भादवी बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया। तथा विवेचना महिला उ0नि0 वंदना चौहान के सुपुर्द की गई,, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा महीला के साथ छेड़छाड़ की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने हेतु निर्देशित किया गया।
हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी,श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के सफल पर्यवेक्षण में महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त घटना को संवेदनशील मानते हुए श्री डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में स्थानीय स्तर पर टीम गठित की गई। टीम द्वारा तुरंत अज्ञात व्यक्ति की तलाश शुरू करते हुए घटनास्थल से लेकर लालकुआं क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से खंगाला गया जिसके आधार पर एक व्यक्ति को उक्त महिला का पीछा करते हुए देखा गया पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर महिला से छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त राहुल सक्सेना पुत्र श्री रामेश्वर सक्सेना उम्र 28 वर्ष निवासी लाइनपार संजय नगर हाथी खाना कोतवाली लाल कुआं जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया गया।
पीड़िता द्वारा पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें -   15 व 16 अप्रैल को बैजनाथ में किताब कौथिक महोत्सव का आयोजन,,,
यह भी पढ़ें -   G20 सम्मेलन के दिन सभी युवा प्रधानमंत्री से मिलेंगे, राकेश पांडेय,

गिरफ्तारी टीम SI वन्दना चौहान कॉन्स्टेबल सुरेश प्रसाद, कॉन्स्टेबल तरुण मेहता,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन नैनीताल के समस्त आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेन्टर में निक्षय दिवस का सफल आयोजन ,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page