Homeउत्तराखण्डग्राम थारू गोरीखेडा मे मंडी गेट नंबर 1 से लेकर अभी तक...

ग्राम थारू गोरीखेडा मे मंडी गेट नंबर 1 से लेकर अभी तक थारू गोरीखेडा मे लोगों के इधर रोड के दोनो ओर नालियों निर्माण नही हो पाया ,,

RS gil journalist

ग्राम थारू गोरीखेडा मे मंडी गेट नंबर 1 से लेकर अभी तक थारू गोरीखेडा मे लोगों के इधर रोड के दोनो ओर नालियों निर्माण नही हो पाया है ।कारण बताए कि नालियों का निर्माण क्यों हो पाया है ।ंं
घरों के पानी निकासी बहुत समस्या उत्पन्न हो रही है।
जबकि थारूओ के घर से लेकर बाहर तक नालियों का निर्माण हो चुका है।
मेन रोड से लेकर अभी तक नालियों के निर्माण ऐसी क्या दिक्कत आ रही है।उसका सुझाव दिया जाए।
गलियों से नालियां न होने के कारण पानी निकाल ने मे दिक्कत आ रही है।किसी के खाली जगह (प्लाट)मे पानी निकासी को लेकर लोग नाराजगी व्यक्त करते हैं।
जब लडाई होने लगेगी तो क्या फायदा होगा।
अभी तक हाइवे से लेकर लिंक रोड पर थारु गोरीखेडा मे नालियाँ तथा pwd द्वारा नही बन पायी हैं।जो pwd क्षेत्र के नालियां तथा रोड अंतर्गतआता है। सितारगंज क्षेत्र के pwd अधिकारी थारु गोरीखेडा रोड मेे दोनों ओर नालियों निर्माण कार्य कराने में क्यों असमर्थ हैं व मूकदर्शक बने हुए हैं।थारु बस्ती से आगे तक बाहर नालियों फालतू निर्माण कार्य हो चुका है ।जो विकास के विरुद्ध है।ऐसे में pwd खटीमा क्षेत्रीय अधिकारी संज्ञान में लेना चाहिए।अगर सरकारी धन नहीं आया है तो स्पष्ट रूप से बताना चाहिए।ऐसे में मनमानी समझा जायेगा।
क्या सरकार द्वारा नालियों का निर्माण कार्य कराने में बजट में धन नही आया है।या सरकारी धन अभी तक खर्च नही हो पाया है।या धन समाप्त हो गया है।
अगर सरकारी धन नालियों के निर्माण कार्य करने के लिए नहीं है तो बताए कि सरकार के विकास के विरुद्ध खबर लगादे ।जो लिखकर देना पडेगा।
और pwd इमेल व सरकारी व्हाट्सएप नंबर देने की कष्ट करें।जिससे हर कि नये अधिकारी को क्षेत्र की क्षतिग्रस्त रोडों व नालियों सूचना मिल सके।

यह भी पढ़ें -   एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस में महिला पुलिस कर्मी को किया सम्मानित,
यह भी पढ़ें -   अग्निशामक दल के फायर फाइटरो की सूझ बूझ से हादसा टला,,,

लिंक रोड की सरकारी चौडाई कितने फुट है। थारु गोरीखेडा मे आदि से अंत तक।क्या आपके अधिकार क्षेत्र लिंक रोड की चौडाई के हिसाब सफाई के लिए से धन आता है या नहीं ।

यह भी पढ़ें -   पर्वतीय पत्रकार महासंघ की होली में कलाकारों ने बांधा समा,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   पर्वतीय पत्रकार महासंघ की होली में कलाकारों ने बांधा समा,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page