Homeउत्तराखण्डदो पिकअप में 11 बेजुबान जानवरो को ठूंस कर ले जा रहे...

दो पिकअप में 11 बेजुबान जानवरो को ठूंस कर ले जा रहे तीन अभियुक्तों को थाना बेतालघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

दो पिकअप में 11 बेजुबान जानवरो को ठूंस कर ले जा रहे तीन अभियुक्तों को थाना बेतालघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना बेतालघाट पुलिस को सूचना मिली कि खैरना-बेतालघाट मार्ग पर स्थित पाणाकोट से तीन व्यक्ति पिकअप संख्या Uk 04 CBb3008 मे 05 भैंस व दूसरी पिकअप संख्या UK 18 CA 5739 में 06 भैंस कुल 11 बेजुवान जानवरों को ठूंस- ठूंस कर ले जा रहे है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष बेतालघाट श्री मनोज नयाल द्वारा तत्काल पुलिस टीम के साथ संबंधित मार्ग पहुंचकर घेराबंदी कर उपरोक्त दोनों पिकअप को रुकवाया गया तो देखा कि उपरोक्त दो पिकअप में कुल 11 जानवरों को ठूंस-ठूंस कर एक-दूसरे के ऊपर लादकर उनको पशु क्रूरता कर ले जाया जा रहा था। जिस पर तीनों अभियुक्त गणों- 1.आजम, पुत्र बब्बन खान, निवासी गैस गोदाम रोड खताडी नैनीताल

  1. वसीम, पुत्र शकील, निवासी केलाखेड़ा थाना केलाखेड़ा जनपद उधम सिंह नगर
  2. मोहम्मद नौशाद पुत्र शकूर अहमद निवासी कालाढूंगी बंदोबस्ती थाना जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से समस्त 11 जानवरों को आजाद करवाया गया तथा उपरोक्त तीनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना बेतालघाट पर FIR NO.23/22, धारा 11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। तथा उपरोक्त दोनों पिकअप को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है।
    गिरफ्तारी पुलिस टीम में .श्री मनोज नयाल थानाध्यक्ष बेतालघाट का0 दीपक सिंह। का0 जीवन मेहरा का0 रामकृपाल
यह भी पढ़ें -   केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग कोसी नदी पर स्टील गर्डर मोटर ब्रिज का किया उद्घाटन,,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   जरूरतमंदों को भोजन कराना ही हमारा धर्म है केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट,,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page