Connect with us

उत्तराखण्ड

अवैध रुप से अर्जित सम्पत्तिसम्पूर्ण वालो की कुमाऊं मण्डल में,9लोगो की संपत्ति जब्ती कार्यवाही शुरू,,पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे,

पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे द्वारा कुमाऊं परिक्षेत्र में गैंगस्टर/ NDPS एक्ट/ धोखाधडी के अभियोगों में संलिप्त अभियुक्तों द्वारा अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति की जांच कर उक्त अर्जित सम्पत्ति के जब्ती करण हेतु संपत्तियों के विवरण से अवगत कराया गया। सम्पूर्ण कुमाऊं मण्डल में कार्यवही हेतु कुल 9 मामलों में कुल रू-8,80,57,074 लगभग की सम्पत्ति की रिपोर्ट सम्बन्धित जिला मजिस्ट्रेटों को प्रेषित की गई है जनपद उधम सिंह नगर 05 मामलों में कुल संपत्ति रू 7,07,64,601

जिनका विवरण निम्नवत है थाना पुलभट्टा में पंजीकृत FIR NO 14/22 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के अभियुक्त फाजिल खान के नाम पर एक प्लॉट कीमत करीब 50 लाख रूपये, एक दो मंजिला मकान कीमत करीब 20 लाख रूपये एवं फाजिल की पत्नी के नाम भूखण्ड कीमत करीब 1 करोड़ रूपये, कुल संपत्ति की कीमत लगभग रू -1,70,000,00, अभि0 वसीम के नाम पर 01 पिकअप, 01 टैम्पू, 05 मोटर साईकिल कीमत करीब 10 लाख व 01 नया मकान अनुमानित कीमत 20 लाख, कुल सम्पत्ति रू0 30 लाख, दोनों अभियुक्तों की कुल सम्पत्ति 2 करोड़ की जब्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गयी है।

 गैंग लीडर फाजिल खान एवं उसके सहयोगी वसीम द्वारा  बाहरी राज्यों से स्मैक लाकर स्थानीय लोगों को बेची जाती थी। इनके विरूद्ध 04 अभियोग पंजीकृत हैं।

थाना नानकमत्ता में पंजीकृत FIR NO 30/22 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम अपराध के अभियुक्त गण रजत सोनकर के के बैंक खाते में कुल रूपये 81765/-, विकास सोनकर के बैंक खाते में कुल 28417/- रूपये, रमनदीप सिंह के बैंक खाते में कुल 79758/-, सर्वजीत सिंह के बैंक खाते में कुल 6173/- रूपये,अन्य तीन अभियुक्तों के बैंक खातों में कुल 5549/-, कुल संपत्ति लगभग रु- 3,00,664 की जब्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गयी है।

अभियुक्त गणों द्वारा गिरोह बनाकर क्षेत्र में आईपीएल मैचों में सट्टा लगाना व गुण्डा गर्दी कर आम जनमानस में भय पैदा किया जाता था । इनके विरूद्ध 02 अभियोग पंजीकृत हैं। । थाना पंतनगर में FIR NO 134/22 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम में अभियुक्त ललित मेहता के नाम पर 01 ट्रक, 01 क्रेटा कार, 01 जेसीबी व 02 मोटर साईकिल कीमत करीब रू0 86,70,000/-, अभि0 दीपक मेहता के नाम पर दर्ज 03 मोटर साईकिल, 02 डम्पर, कीमत करीब 40,40,000/- रूपये, अभि0 मोहन सिंह मेहता के नाम पर 01 मोटर साईकिल , 02 डम्फर अनुमानित कीमत 33,80,000/- , कुल कीमत 1,66,90000/- रूपये की जब्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गयी है।

अभियुक्त गणों द्वारा खनन पट्टे को लेकर शान्तिपुरी संदीप कार्की की हत्या कर जनमानस में भय व्याप्त किया गया । – थाना कुंडा में FIR NO 134/22 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के अभियुक्त जगरूप सिंह के नाम पर 04 टीपर, 03 मोटर साईकिल, 03 ट्रैकटर व 01 स्कॉर्पियो कार कुल अनुमानित कीमत रू0 1,34,70000/- , अभि0 सतनाम के नाम पर 02 टीपर, 01 ट्रैक्टर व 01 मोटर साईकिल कुल अनुनित मूल्य रू0 74,37000/-, अभि0 गुरप्रीत के नाम पर 01 मोटर साईकिल मूल्य लगभग 68,180/- , तीनों की कुल सम्पत्ति मूल्य लगभग 2,97,05180/- की जब्तीकरण रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गयी है।

अभियुक्त गणों द्वारा संगठित गिरोह बनाकर गुण्डागर्दी व फायरिंग कर जनमानस में भय व्याप्त किया गया। इनके विरूद्ध आमजनमानस रिपोर्ट दर्ज करने से डरते थे। इनके विरूद्ध 03 अभियोग पंजीकृत हैं थाना नानकमत्ता में पंजीकृत मु0अ0सं0 254/22 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के हरजिंदर उर्फ लाली एवं उसकी पत्नी के बैंक खाते में कुल रू0 9,50,862/- , कक्का सिंह उर्फ कक्की व उसकी पत्नी के बैंक खातों में कुल रू0 1,76,2895/- व 02 मोटर साईकिल एवं 01 बुलेरो कीमत करीब 1,35,5000, कुल संपत्ति रु- 40,68,757 की जब्तीकरण रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गयी है।

अभियुक्तगणओं द्वारा संगठित गैंग बनाकर स्मैक की तस्करी की जाती थी इनके विरूद्ध 06 अभियोग पंजीकृत हैं।

· जनपद नैनीताल 2 मामलों में कुल संपत्ति 37,75,000

विवरण – थाना कोतवाली हल्द्वानी में पंजीकृत FIR NO 37/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के अभियुक्त विनीत बाल्मिकी के नाम पर 01 स्कूटी अनुमानित कीमत रू0 75000/- की जब्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गयी है।

अभियुक्तगणओं द्वारा संगठित गैंग बनाकर स्मैक की तस्करी की जाती थी इनके विरूद्ध 07 अभियोग पंजीकृत हैं। – थाना मुखानी में पंजीकृत FIR NO 297/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम अभियुक्त रितेश पांडे की पत्नी के नाम पर भूमि 0.020 हे0 मय मकान के अनुमानित कीमत लगभग 3000000/-, एक स्कूटी व एक आई-10 कार कुल कीमत- 700000/-, कुल संपत्ति लगभग रु 37,00,000 की जब्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गयी है।

  गैंग लीडर रितेश पाण्डे द्वारा कुमायूँ क्षेत्र के भोले-भाले लोगों को नौकरी का झांसा देकर धोखाधडी से अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी जिसके विरूद्ध 06 अभियोग जनपद नैनीताल में पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त इसके विरूद्ध जनपद ऊधमसिंहनगर में 02, अल्मोड़ा में 02 तथा बागेश्वर में 02 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। अभियुक्त रितेश पैसे लेकर सचिवालय में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करता था।

· जनपद चंपावत 2 मामलों में कुल संपत्ति रुपए 13,517,473

विवरण थाना टनकपुर पंजीकृत FIR NO 126/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम में अभियुक्त दीपक की एक कार स्वीफ्ट अनुमानित कीमत रू0 30,0000/- की जब्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गयी है।

अभियुक्तगण संगठित गैंग बनाकर चैन स्नैचिंग,लूट आदि करते थे, जिनके विरूद्ध 06 अभियोग पंजीकृत हैं थाना लोहाघाट पंजीकृत FIR NO 02/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम अभियुक्त प्रदीप कुमार, उसकी पत्नी व उसके पुत्र के बैंक खाते में कुल रू0 1,32,17,473/- की जब्तीकरण रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गयी है

        इनके द्वारा कैमुना चिटफण्ड कम्पनी खोली गयी जिसमें लोगों से पैसा जमा कराया गया तथा बाद में धोखाधड़ी कर लोगों के पैसे लेकर फरार हो गये। इनके विरूद्ध धोखाधड़ी किए जाने के सम्बन्ध में कुमायूँ परिक्षेत्र के जनपद नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भी अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।





   इसी प्रकार संगीन अपराधों में लिप्त व्यक्तियों की अवैध सम्पत्तियों की ध्वस्तीकरण के सम्बन्ध में 05 कार्यवाही जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा की गयी है। कुमायूँ परिक्षेत्र में अवैध धन्धें करने वाले तथा संगीन अपराध करने वाले अपराधियों की सम्पत्ति की गोपनीय जाँच करायी जा रही है इस सम्बन्ध में प्राथमिक रूप  से कार्यवाही कर 09 मामलों में कार्यवाही की गयी है, इस प्रकार की कार्यवाही प्रचलित है।



   जनता से अपील है कि ड्रग्स की तस्करी, भूमि की अवैध खरीद-फरोख्त अन्य कोई आपराधिक गतिविधि की जानकारी अथवा शिकायत होने पर परिक्षेत्रीय कार्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ के मो0न0 8077713006 पर जानकारी प्रदान करें, उक्त सम्बन्ध में यदि कोई व्यक्ति गोपनीय जानकारी देना चाहता है तो उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा।
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page