हल्द्वानी बनभूलपुरा संघर्ष समिति के संयोजक उवैस राजा ने रमज़ान का पाक महीना आने से पहले सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि रमजान के वक्त हर नामाजिये को नमाज अदा करने के लिए समय से उठना पड़ता है जिसमे मुस्लिम समाज द्वारा पूरे महीने के रोज़े रखे जाते है और ऐसे में मस्जिदों के लाउडस्पीकर को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार प्रशासन द्वारा पूरी तरह से बंद करवा दिए गए थे,, जिसमे मस्जिद में नमाज अदा करने वाले की आवाज बाहर तक नही आ पा रहीं है इस महिने में काफ़ी परेशानी हो जाएगी। क्योंकि नमाज़ियो को आजान की आवाज़ तक नही आ पाएगी। जबकि रमजान में सुबह सहरी में और शाम को इफ्तार के वक्त भी मस्जिदों के माइक द्वारा ही बताया या उठाया जाता है एक माह के रमज़ान के लिए आप मस्जिदों में लाउडस्पीकर की अनुमति देने की कृपा करे ताकि लोगो को रमज़ान के महिने में परेशानी न उठानी पड़े। उवैस राजा संयोजक बनभूलपुरा संघर्ष समिति हल्द्वानी
रमज़ान के पाक महीने में मस्जिदों में एक माह की लाउडस्पीकर की अनुमति के लिए अनुमति दी जाए, उवैस राजा,,
Advertisements

RELATED ARTICLES