Homeउत्तराखण्डग्राफिक ऐरा में डीजीपी ने जनसंवाद में बताएं नशे अपराध से बचने...

ग्राफिक ऐरा में डीजीपी ने जनसंवाद में बताएं नशे अपराध से बचने के गुर,,

भवाली। ग्राफिक ऐरा हिल यूनिवर्सिटी में पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। जन संवाद में छात्र छात्राओं को डिजिटल स्क्रीनिंग के माध्यम से साइबर क्राइम, नशे को लेकर बताया गया। अपराध के लिए किसी जगह की जरूरत नही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपराध बढ़ सकता है। अपराध रोकने के लिए पुलिस एप डाउनलोड करने को कहा गया।
एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि नशा आज समाज को खोखला करता जा रहा है। डीजीपी अशोक कुमार नशा अपराध को लेकर प्राथमिकता में काम कर रहे हैं। पिछले सालों से लगातार नशे को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि आगे भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी। अच्छा कार्य करने पर इको क्लब को सम्मानित किया गया। डीजीपी अशोक कुमार, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि पुलिस आज साइबर और ड्रग्स को लेकर लगातार काम कर रही है। माता पिता अभिभावकों को जागरूक रहने की जरूरत है। वर्तमान में सब ऑनलाइन है। सभी को जागरूक रहना होगा।
इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार, एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी क्राइम जगदीश चंद्र, यूनिवर्सिटी निदेशक एम सी लोहनी, डॉ आनंद वर्मा, डॉ मिहुल मानु, डॉ राजेन्द्र बिष्ट, डॉ फरहा खान, निशांत खान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग कोसी नदी पर स्टील गर्डर मोटर ब्रिज का किया उद्घाटन,,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page