सिख मिशनरी कॉलेज सर्कल हलद्वानी द्वारा सभी वर्गो के बच्चो के लिए श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में दिनाक 29,05,22 से 11,05,22 तक प्रातः 700 बजे से प्रातः तक एक विशेष गुरमत कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बच्चो को सिख इतिहास एवम संस्कृति की जानकारी के अलावा पगड़ी ( टरबन, दस्तर) सजाने की ट्रैनिंग गदका ,सिख मार्शल आर्ट योगा कैलीग्राफी कीर्तन मोटिवेशनल कॉलेसेस एवम पर्सनेल्टी डेवलमेंट इत्यादि की विशेष जानकारी दी जाएगी उक्त गुरमत कैम्प हलद्वानी की समस्त धार्मिक संस्थाओं एवम गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटियों के सहयोग से कराया जा रहा है।
सिख मिशनरी कॉलेज सर्कल द्वारा गुरमत कैंप का आयोजन
Advertisements

RELATED ARTICLES