Homeउत्तराखण्डजिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा 17 सिंतबर को...

जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा 17 सिंतबर को अत्यधिक वर्षा पूर्वानुमान के अनुसार रेड अलर्ट जारी किया है, इसलिए सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहेंगे तथा अपना फोन आंन रखेंगे व मुख्यालय में बने रहेंगे।

बागेश्वर
जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा 17 सिंतबर को अत्यधिक वर्षा पूर्वानुमान के अनुसार रेड अलर्ट जारी किया है, इसलिए सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहेंगे तथा अपना फोन आंन रखेंगे व मुख्यालय में बने रहेंगे। उन्होंने आपदा तैयारियों संबंधी बैठक लेते हुए अधिकारियो को निर्देश दियें कि सभी अधिकारी अपनी मशीनरी को सक्रिय रखेंगे किसी प्रकार की आपदा सूचना को त्वरित आदान-प्रदान करेंगे,ताकि जल्द से जल्द रिस्पांस किया जा सकें। उन्होंने आपदा की बैठक में मौजूद न रहने पर अधि0अभि0 विद्युत को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दियें।

जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दियें कि वे तहसीलों में स्थापित कंट्रोल रूम को सक्रिय रखेंगे तथा कंट्रोल रूम में 24 घंटे ड्यूटी तैनाती रखेंगे। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दियें कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नदी किनारे रह रहें लोंगो अथवा भू-कटाव व भू-धसाव वाले चिन्हित आवासीय भवनों से परिवारों को 03 दिन के लिए तत्काल विस्थापित करना सुनिश्चितर करेंगे, साथ ही अपने क्षेत्रों में चिन्हित आश्रय स्थलों का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थायें सुनिश्चित रखेंगे ताकि किसी प्रकार की आपदा होने पर प्रभावित लोगो को जल्द से जल्द विस्थापित किया जा सकें।

यह भी पढ़ें -   मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में देहरादून में यातायात संकुलन को कम करने हेतु सभी सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक की,,
यह भी पढ़ें -   नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया , उत्तराखण्ड के बैनरतले पत्रकारों ने किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

जिलाधिकारी ने सडक महकमे के अधिकारियों को निर्देश दियें कि वे सक्रिय रहेंगे तथा सभी सडकों पर जेसीबी तैनात रखेंगे। कोई भी सडक अवरूद्ध होने पर तत्काल खोलना सुनिश्तिच करेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी कपकोट सहित पूरे जनपद में डीजल, पेट्रोल, गैस की पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों के दुकानदारों से समन्वय स्थापित करेंगे ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में किसी प्रकार की आपदा होने पर राशन व अन्य खाद्य सामाग्री की आपूर्ति की जा सकें। सिंचाई विभाग नदियों के जल स्तर पर पैनी नजर रखेंगे तथा प्रत्येक दो घंटे में सूचना जिला आपदा कंट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करेंगे इसी तरह विद्युत विभाग एवं पेयजल महकमा भी वैकल्पिक तौर पर विद्युत एवं पेयजल सुचारू रखने हेतु मरम्मत सामाग्री को अतिरिक्त में रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ, पुलिस व फायर भी सक्रिय मोड पर रहेंगे। किसी प्रकार की आपदा होने पर सभी अधिकारी त्वरित मोड पर राहत बचाव कार्य करेंगे व अपना व्यवहार मधुर रखेंगे। उन्होंने निर्देश दियें कि आगामी इन चार दिनों में कोई भी पर्यटक/ट्रैकर ग्लेशियरों की ओर रूख नहीं करेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दियें कि 17 सिंतबर को जनपद के सभी आंगनबाडी केंद्र बंद रहेंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मोनिका, राजकुमार पांडे सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में देहरादून में यातायात संकुलन को कम करने हेतु सभी सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक की,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page