Homeउत्तराखण्डआगामी 08 अगस्त से 12 अगस्त तक प्रगणको द्वारा घर-घर जाकर अन्य...

आगामी 08 अगस्त से 12 अगस्त तक प्रगणको द्वारा घर-घर जाकर अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्वे कार्य किया जाना है । जिलाधिकारी रीना जोशी

बागेश्वर
जनपद में आगामी 08 अगस्त से 12 अगस्त तक प्रगणको द्वारा घर-घर जाकर अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्वे कार्य किया जाना है। ओबीसी सर्वे को ससमय कराने हेतु जिलाधिकारी रीना जोशी ने विकास भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए कहा कि कार्य समयबद्ध है, इसलिए कार्यो में समय का ध्यान देते हुए त्रुटि रहित सर्वे करें। उन्होंने सर्वे कार्य हेतु मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा उपजिलाधिकारियों को विकासखंड का जोनल अधिकारी तथा संबंधित खंड विकास अधिकारियों को ब्लॉक अधिकारी बनाया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि ओबीसी सर्वे कार्य अद्यतन 2019 के पंचायत मतदाता सूची के आधार पर किया जाना है। उन्होंने कहा पंचायतवार नियत प्रपत्र  पर अन्य पिछडी जाति की वास्तविक स्थिति एवं राजनैतिक प्रतिनिधित्व की सूचना अंकित की जानी है। उन्होंने निर्देश दियें कि प्रगणक 08 अगस्त से 12 अगस्त तक घर-घर जाकर सूची से मिलान कर प्रपत्रों में सही आंकडे अंकित करें, कोताही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्रगणको के कार्यो के प्रवेक्षण हेतु पर्यवेक्षक तैनात कियें जायेंगे, प्रवेक्षक स्वंय क्षेत्र में जाकर प्रगणको के कार्यो का निरीक्षण व परीक्षण करेंगे।  सर्वे के दौरान प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों के अतिरिक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान एवं जनता से जानकारी ले ताकि पिछडी जाति का कोर्इ घर अथवा व्यक्ति छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि पिछडी जातियों की गणना कार्य सही रूप से समय पर पूरा कराने की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी एवं जोनल अधिकारी की होगी। 

बैठक में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी हरगिरि, जिला पंचायतराज अधिकारी सीएल आर्या, खंड विकास अधिकारी आलोक भण्ड़ारी, ख्याली राम, सहायक विकास अधिकरी स्वरूप सिंह, भगवत सिंह रावत, कैलाश गिरि आदि मौजूद थे। 

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   लम्बे समय से फरार चल रहे वारन्टी अभियुक्त को काठगोदाम पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page