गुरुद्वारा श्री गुरु नानक पुरा हल्द्वानी में आज शाम को
चार साहिबजादे तथा माता गुजर कौर जी की महान शहादत को समर्पित गुरमत समागम का आयोजन किया गया जिसमें छोटे बच्चों द्वारा (पनीरी दी संभाल) कार्यक्रम में सहभागिता की गई और गुरबाणी का गायन किया गया तथा इसी कार्यक्रम को कल भी जारी रखा जाएगा जिसमें की नाम सिमरन शब्द गायन अरदास बाहर से आए जत्थों द्वारा कीर्तन व कथा विचार की जाएगी सहयोग मैं मुख्य सेवादार सरदार अमरजीत सिंह बिंद्रा हरलीन कौर गुनीत कौर बलजीत कौर बेबी आंटी समस्त साथ संगत हाजिर हुई।
चार साहिबजादे तथा माता गुजर कौर जी की महान शहादत को समर्पित गुरमत समागम का किया आयोजन,,,
Advertisements

RELATED ARTICLES