Homeउत्तराखण्डपूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने हर घर तक निःशुल्क झण्डा वितरण करने...

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने हर घर तक निःशुल्क झण्डा वितरण करने का अभियान ग्राम रामनगर से शुभारम्भ किया

वरिष्ठ पत्रकार बच्चन खान रुद्रूपुर

अपने विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने हर घर तक निःशुल्क झण्डा वितरण करने का अभियान ग्राम रामनगर से शुभारम्भ किया
किच्छा:- पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने विधानसभा क्षेत्र के हर गांव हर घर तक निशुल्क झंडा वितरण करने का लक्ष्य रखते हुए पूरे क्षेत्र में 5000 झंडे निशुल्क वितरण करने के अभियान का ग्राम रामनगर से आज शुभारंभ किया! पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि आज 13 अगस्त से 15 अगस्त की शाम तक अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा लगाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आह्वान देश की जनता से किया है जिसके निमित्त बहुत से लोगों तक झंडा नहीं पहुंच पाया है मेरे द्वारा गांव-गांव, घर-घर, हर गली पहुंचकर जिन घरों में अभी तक तिरंगा नहीं लगा है उनके घरों में निशुल्क तिरंगा उपलब्ध कराकर उन्हें अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए अपील कर रहा हूं! पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि देश की आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह नायब तरीका हर भारतवासी को पसंद आया है और हर राष्ट्र प्रेमी भारतवासी अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए उत्सुक है! बताया कि आज सुबह से ही ग्राम रामनगर, मल्शी, प्रीत नगर, लंका, भमरोला, शिमला, शहजनी, लालपुर, खुरपिया, आनंदपुर, गोरीकला, राघवनगर, इंदरपुर गांव में भ्रमण कर तिरंगे का निशुल्क वितरण किया है, यह अभियान आज शाम तक जारी रहेगा! इस दौरान उनके साथ रमाशंकर पांडे, पंकज पांडे, मयंक तिवारी,रविकांत वर्मा, अंकित सिंह, आलोक राय, दीपा राय, प्रदीप कुमार, राम कुमार, पूर्व ग्राम प्रधान संजीव छाबड़ा, गौरव अरोरा, राजेश कश्यप, राकेश यादव, मनोज यादव, भगवान राजभर, राम प्रवेश राजभर, धीरज सिंह, आलोक राय, दीपा राय, राजेश तिवारी, बिट्टू उड़िया समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे!

यह भी पढ़ें -   जिलाधिकारी विकास कार्यों की माह में दो बार समीक्षा अवश्य करें।मुख्यमंत्री. पुष्कर सिंह धामी,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   लम्बे समय से फरार चल रहे वारन्टी अभियुक्त को काठगोदाम पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page