Homeउत्तराखण्डहर घर तिरंगा 🇮🇳 फहराएगा उत्तराखंड ।

हर घर तिरंगा 🇮🇳 फहराएगा उत्तराखंड ।

हर घर तिरंगा 🇮🇳 फहराएगा उत्तराखंड ।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के युवा एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री पुष्कर सिंह धामी जी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज सारथी फाउंडेशन समिति के द्वारा घर घर तिरंगा अभियान के तहत व्युरा बंदोबस्ती के शिवालिक पुरम, गायत्री नगर में घूमते हुए देश भक्ति के धुनों पर भारत माता की जय के नारे लगाए और जनजागरण कर तिरंगा ध्वज लगाने के लिए प्रेरित कर गलियों में भ्रमण किया और सभी के घरों पर तिरंगा लगवाया। साथ ही छोटे छोटे बच्चों के साथ सेल्फी भी ली गई।

यह भी पढ़ें -   यहाँ उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को दिए प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

आज के कार्यक्रम में सबसे भावात्मक छण तब आया जब 93 वर्ष की बुजुर्ग सम्मानित कमला लोहनी जी ने तिरंगा झंडा पकड़ कर देश भक्ति गीत गाया जिसमें हम सभी ने उनके साथ देश भक्ति गीत को उनके साथ गाया जिसको लेकर सारथी फाउंडेशन समिति के सभी सदस्यों का मनोबल और ऊंचा हुआ, साथ ही हम सभी ने बुजुर्ग सम्मानित कमला लोहनी जी का आशीर्वाद लेकर उनको तिरंगा झंडा प्रदान किया इस उम्र में देश के प्रति उनका समर्पण स्नेह देश भक्ति देखकर शत शत नमन है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी राउंड टेबल 348 द्वारा गौजा जाली में चौधरी रणबीर सिंह सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में दो शौचालय का निर्माण कार्य शुरू किया,,
यह भी पढ़ें -   होली में व शब-ए -बरात में कोई हुडदंग या अप्रिय घटना कारित करता है तो उसकी सूचना तत्काल डायल 112 में काल कर तत्काल पुलिस को सूचना दें,,पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ. नीलेश आनन्द,,

आज के कार्यक्रम में नवीन पंत,ज्ञानेंद्र जोशी, गिरिश चंद्र लोहनी,कैलाश जोशी,गीता उप्रेती,देवीदत्त सुयाल,गोपाल दत्त कांडपाल,उमेश शर्मा,कुंदन सतवाल,बाबू राम,हरीश चंद्र सिंह रौतेला,बालादत्त उप्रेती,ज्ञान सिंह,सोनी,जानकी,दीप आदि ने भागीदारी की।

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   लम्बे समय से फरार चल रहे वारन्टी अभियुक्त को काठगोदाम पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page