आजादी के 75 वे वर्ष में हर घर त्रियांगा को लेकर नगर निगम के मेहर डॉ जोगिंदर रौतेला द्वारा आजादी को लेकर करीब 70000ध्वज एवम 30000 हजार आम के वृक्ष वितरण किए गए उन्होंने बताया कि मोदी जी के नेतृत्व में आजादी के ,75,वे वर्ष की एक नई दिशा के साथ भारत का विकास होगा उन्होंने कहा कि हर घर ध्वज को लेकर एक आम जनमानस में भी बहुत बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है आज राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को लेकर हर वर्ग इसमें बढ़चढ़ कर अपना योगदान दे रहे हैं ये एक इतियास देखने को मिलेगा इस दौरान मनीष जोशी ललित बिष्ट मीनाक्षी आदि मौजूद थे
हर घर तिरंगा को लेकर आम जनमानस में उत्साह, डॉ जोगिंदर रौतेला
Advertisements

RELATED ARTICLES