Homeउत्तराखण्डउच्चे टावरों की वजह से बेजुवान पक्षी भी अपने परिवार का...

उच्चे टावरों की वजह से बेजुवान पक्षी भी अपने परिवार का लालन पालन करने में असमर्थ ,पशु प्रेमी, गुलाब सिंह नेगी ,,

शहरीकरण, प्रदूषण और टावर विकिरण के कारण पक्षियों को आवास बनाने, अपने अंडे देने उनका लालन पालन करने पर संकट खड़ा हो गया है।
ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम उनके लिए घोंसले लगाएं। इसी क्रम में राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर पक्षी प्रेमी गुलाब सिंह नेगी द्वारा द्वारा विभिन्न मंदिर प्रांगणों में घोंसले लगाए गए।
हिम्मतपुर तल्ला स्थित त्रिमूर्ति देवी मंदिर, हरिपुरनायक स्थित शिव मंदिर, अलकनंदा कॉलोनी स्थित कालिका मंदिर में घोंसले लगाते हुए गुलाब सिंह नेगी ने लोगों से आग्रह किया कि मंदिरों में पक्षियों के लिए आवास व्यवस्था अवश्य बनाएं।
भारत के प्रसिद्ध पक्षी विज्ञानी और प्रकृतिवादी डॉ. सालिम अली के जन्मदिवस को भारत सरकार ने राष्ट्रीय पक्षी दिवस घोषित किया गया था, तब से प्रत्येक वर्ष देश भर में 12 नवम्बर को राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर श्री नेगी ने कहा कि पक्षी हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा रहे हैं, इनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। हमें यह मालूम होना चाहिए कि पक्षियों के द्वारा फल खाकर दूर दूर तक उनके बीज फैलाने के कारण ही दुर्गम पहाड़ों, नदियों, झरनों, घाटियों आदि स्थलों पर झाड़ियां, इमारती लकड़ी के पेड़ पौधे और पूरा का पूरा जंगल उग जाता है। डीआरडीओ के सीनियर रिसर्च फेलो हरेंद्र कुमार ने कहा कि ये पक्षी पर्यावरणीय सुधार के संवाहक होते हैं। अपशिष्ट और प्रदूषण को समाप्त कर जीवनोपयोगी वातावरण बनाते हैं।
गुलाब सिंह नेगी की इस मुहिम की सराहना करते हुए एमबीपीजी के पूर्व प्राध्यापक डॉ सन्तोष मिश्र ने शहर के पक्षीप्रेमियों को सहयोग करने का आग्रह किया।
पुजारी आचार्य योगेशचंद्र जोशी ने कहा कि हमारे धर्मग्रंथों में पक्षियों को बहुत आदर योग्य माना गया है। उनके आवास, दाना पानी की व्यवस्था करना अत्यंत पुण्यदायी कार्य है। इस मौके मौके पर आचार्य भुवन चंद्र जोशी, नीरज तिवारी, प्रमोद जोशी, सुभाष जोशी, महेंद्र बिष्ट, मोहन सिंह, बृजेश जोशी, पीतांबर जोशी आदि मौजूद रहे है।

यह भी पढ़ें -   एसपी सिटी हल्द्वानी ने थाना लालकुआं का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए निर्देश।

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग कोसी नदी पर स्टील गर्डर मोटर ब्रिज का किया उद्घाटन,,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page