Homeउत्तराखण्डइंडियन नेशनल कार्टोग्राफिक एसोसिएशन’(INCA) द्वारा ‘डिजिटल कार्टोग्राफी टू हार्नेस ब्लू इकोनॉमी’ ...

इंडियन नेशनल कार्टोग्राफिक एसोसिएशन’(INCA) द्वारा ‘डिजिटल कार्टोग्राफी टू हार्नेस ब्लू इकोनॉमी’ आयोजित ,,,

राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh ने नेशनल हाड्रोग्राफिक ऑफिस में ‘इंडियन नेशनल कार्टोग्राफिक एसोसिएशन’(INCA) द्वारा ‘डिजिटल कार्टोग्राफी टू हार्नेस ब्लू इकोनॉमी’ (Digital Cartography to Harness Blue Economy) विषय पर आयोजित 42वें इंटरनेशनल कांग्रेस के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।

अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि यह विषय बहुत बृहद है और इस विषय पर मंथन सत्र आयोजित करने के लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं। राज्यपाल ने कहा कि भारत के विकसित राष्ट्र एवं विश्वगुरू बनने का रास्ता समुद्र से होकर गुजरेगा और इस दिशा में भारतीय सेना अपने कदम मजबूती से आगे बढ़ा रही है। राज्यपाल ने डिजिटाइजेशन पर जोर देते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा का उपयोग नए रास्ते खोलने का कार्य करेगा।

यह भी पढ़ें -   मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में देहरादून में यातायात संकुलन को कम करने हेतु सभी सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक की,,

कार्यक्रम में INCA द्वारा आयोजित किए गए ‘एन्यूल मैप क्विज’ कि विजेताओं को सम्मानित किया गया। ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किए गए इस क्विज प्रतियोगिता में देशभर के 100 से अधिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में राज्यपाल ने 42वें इंटरनेशनल कांग्रेस की स्मारिका एवं संस्थान की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया। अंत में राज्यपाल द्वारा डिजिटल कार्टोग्राफी टू हार्नेस ब्लू इकोनॉमी विषय पर विभिन्न संस्थानों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनकी सराहना की।

यह भी पढ़ें -   पर्वतीय पत्रकार महासंघ की होली में कलाकारों ने बांधा समा,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   अग्निशामक दल के फायर फाइटरो की सूझ बूझ से हादसा टला,,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page