एन सी डब्ल्यू डी सी
(नेशनल चाइल्ड एंड वूमेन डेवलपमेंट काउंसिल) का गुरुनानक कॉलोनी रामपुर रोड नियर अमर उजाला के पास बच्चों का कार्यक्रम कार्यक्रम किया
आज चंपा त्रिपाठी राष्ट्रीय संयुक्त सचिव ने एन सी डब्लू डी सी संगठन के अंतर्गत गरीब बच्चों को कॉपी पेंसिल रबर कटर स्केच कलर पढ़ने के लिए और खाने का सामान बिस्किट केक फ्रूटी टॉफी चॉकलेट बांटे। राष्ट्रीय संयुक्त सचिव चंपा त्रिपाठी ने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य का हमको ध्यान देना चाहिए तथा जो भी गरीब और जरूरतमंद में महिलाएं हैंउनकी हमें मदद करनी चाहिए आशा शुक्ला ने जो कि इस संगठन की सबसे पहली पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यरत है आशा शुक्ला समाज में जरूरत और गरीब महिलाओं और बच्चों के लिए कार्य करते हैं और भवानी बिष्ट मैम ने इंस इस संगठन में हमारी बहुत मदद की भवानी बिष्ट भी गरीब बच्चों को पढ़ानेऔर गरीब महिलाओं के समाज में बहुत कार्य करती हैं जिला अध्यक्ष पूर्णिमा रजवार ने भी बच्चों पढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में एस सी कपिल जी उपस्थित रहे जोकि दिव्यांगों की बहुत ही मदद करते हैं और समाज में गरीबों की भी सहायता करते हैं।सामाजिक कार्यकर्त्ता नीलम पांडे मंजू शाह नलिनी त्रिपाठी और और हिमानी कुंजवाल उपस्थित रही और पूर्ण रूप से इस कार्यक्रम में सहयोग किया।।
गरीब बच्चों को कॉपी पेंसिल रबर कटर स्केच कलर पढ़ने के लिए और खाने का सामान बिस्किट केक फ्रूटी टॉफी चॉकलेट बांटे।,,,
Advertisements

RELATED ARTICLES