Homeउत्तराखण्डमुख्यमंत्री पुष्कर। सिंह धामी ने निगम देहरादून द्वारा आयोजित "क्लीन...

मुख्यमंत्री पुष्कर। सिंह धामी ने निगम देहरादून द्वारा आयोजित “क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, यही है मेरा ड्रीम सिटी” थीम पर आधारित स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सहस्त्रधारा रोड़ में DOON DEFENCE DREAMERS एवं नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित “क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी, यही है मेरा ड्रीम सिटी” थीम पर आधारित स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी एवं देहरादून को स्वच्छ करने का कार्य समाज सेवा, प्रकृति, पर्यावरण एवं श्रमदान का कार्य है। उन्होंने कहा कि देहरादून शहर देश के प्रमुख शहरों में से एक है इसकी स्वच्छता से हम पूरे देश में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक संदेश दे सकते हैं। शहर की सुंदरता एवं स्वच्छता से ही पर्यटन में शहर के प्रति अच्छा संदेश जाता है। प्रत्येक व्यक्ति के योगदान से ही स्वच्छता संभव हो सकती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सर्वप्रथम स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वयं झाडू पकड़ देश को स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छ भारत अभियान एक आंदोलन के रूप में पूरे भारत में उभरा, जिसके अंतर्गत तमाम योजनाओं का संचालन किया गया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमें उत्तराखण्ड को स्वच्छता एवं अन्य क्षेत्रों में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है, जिसके लिए राज्य सरकार “विकल्प रहित संकल्प” के साथ कार्य कर रही है।
इस दौरान विधायक श्री खजान दास, दून डिफेंस ड्रीमर्स के अध्यक्ष श्री हरिओम चौधरी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग कोसी नदी पर स्टील गर्डर मोटर ब्रिज का किया उद्घाटन,,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   सांसद अजय भट्ट ने नैनीताल जिले के दौरे के दूसरे दिन भीमताल विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर किया निरीक्षण ,,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page