Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने अवगत कराया कि वर्तमान वर्ष 21 सितम्बर से 25 सितम्बर 2022 तक सत्त विकास लक्षय (एस0जी0डी0) सप्ताह के रुप में मनाया जायेगा।,

भीमताल/नैनीताल ,

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने अवगत कराया कि वर्तमान वर्ष 21 सितम्बर से 25 सितम्बर 2022 तक सत्त विकास लक्षय (एस0जी0डी0) सप्ताह के रुप में मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि एस0डी0जी0 जागरुकता को बढ़ाने एवं सतत् विकास को जन-जन तक पहुॅचाने हेतु जागरुकता अभियान एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में जनपद स्तर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय विकास भवन भीमताल में सतत् विकास लक्ष्यों (एस0डी0जी0) हेतु 25 सितम्बर को 7वीं वर्षगांठ मनाये जाने के उपलक्ष्य में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के अन्तर्गत एक परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के उक्त अवधि में कम से कम एक ग्राम पंचायत तथा एक विद्यालय सतत् विकास लक्ष्य से संबधित कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। उक्त कार्यक्रमों की एक संक्षिप्त रिपोर्ट, फोटो एवं वीडियो जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नैनीताल को उपलब्ध करायेंगे, जिसकी संकलित विवरण शासन को प्रेषित की जायेगी।
अपर सांख्यिकीय अधिकारी कमल सिंह मेहरा ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 25 सितम्बर 2015 को सतत विकास लक्ष्य एजेण्डा-2030 अंगीकृत किया गया था। सतत् विकास लक्ष्य एजेण्डा 2030 की इस वर्ष 7वीं वर्षगांठ मनाई जायेगी है। भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा एस0डी0जी0 के स्थानीय स्तर पर नियोजन, क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण को काफी महत्व दिया जा रहा है। अपर साख्यिकीय अधिकारी द्वारा सतत् विकास लक्ष्य के बारे में विस्तृत रुप से अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समय समय पर दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन में तथा विभागों द्वारा किये गये सहयोग के आधार पर एस.डी.जी. इंडेक्स वर्ष 2021-22 में राज्य स्तर पर जनपद नैनीताल प्रथम स्थान पर आया है।
जी0आई0एस0 एनालिस्ट दीपा बिष्ट, द्वारा अवगत कराया गया कि सतत् विकास लक्ष्य के कियान्वयन हेतु आधुनिक तकनीकी के अनुरूप कार्य योजना बनाने व संचालित करने में जी0आई0एस0 की भूमिका भी सहायक सिद्ध होगी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपर सांख्यिकीय अधिकारी भूपेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि नियोजन विभाग उत्तराखण्ड शासन देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सतत् विकास लक्ष्यों (एस0डी0जी0) की 7वीं वर्षगांठ जनपद स्तर पर मनाये जाने हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं जिसमें प्रचार प्रसार के साथ ही हस्ताक्षर व संकल्प अभियान, स्लोगन/पोस्टर कार्यक्रम तथा शिक्षा विभाग एवं पंचायत विभागों द्वारा भी कार्यक्रम किये जायेगे । उन्होंने बताया कि राज्य में सतत विकास लक्ष्यों को 2030 उससे पूर्व प्राप्त करने हेतु हम वचनबद्ध है। 2015 में संयुक्त राष्ट्र संघ के 193 देशों ने सतत विकास के 17 लक्ष्यों को 2030 तक प्राप्त करने की ठानी है। सतत विकास के लक्ष्य, सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय संतुलन के साथ समावेशी विकास के संकल्प को दर्शाते हैं।

कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक दीपक मैनाली, जी0आई0एस0 तकनीशियन बसन्त चन्द्र, ललित तिवारी, हेमन्त जोशी अन्वेषक आदि उपस्थित थे,

Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page