Homeउत्तराखण्डमाननीय एकल सदस्यीय समर्पित पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष सेवानिवृत न्यायाधीश बीएस वर्मा...

माननीय एकल सदस्यीय समर्पित पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष सेवानिवृत न्यायाधीश बीएस वर्मा एवं अपर सचिव पंचायती राज्य ओमकार सिंह ने ओबीसी आरक्षण के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विचार विमर्श एवं जनसुनवाई बैठक ली।

नैनीताल – माननीय एकल सदस्यीय समर्पित पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष सेवानिवृत न्यायाधीश बीएस वर्मा एवं अपर सचिव पंचायती राज्य ओमकार सिंह ने नैनीताल क्लब में ओबीसी आरक्षण के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विचार विमर्श एवं जनसुनवाई बैठक ली। उन्होंने कहा कि लोगो के सुझाव एवं समस्याओं पर आयोग गम्भीरता से विचार कर रहा है एवं सम्बन्धित अधिकारियों को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ओबीसी का डाटा सर्वें करने के निर्देश दिये गये हैं। उनमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो उसका विेशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। इसलिए जो भी कार्य करें सम्बन्धित विभाग आपस में तालमेल बनाते हुए पारदर्शिता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि ओबीसी का आरक्षण स्थानीय निकायों में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कितना प्रतिशत होगा, उसका प्रतिशत एवं सर्वेरक्षण करते हुए शासन को प्रेषित किया जायेगा ताकि ट्रीपल टेस्ट प्रक्रिया को पूर्ण करने के उपरान्त मानननीय न्यायालय के अनुरूप आरक्षण देय होगा। बैठक ने सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा ओबीसी आरक्षण पर अपने-अपने सुझाव एवं विचार व्यक्त किये।
इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, दीपिका बोरा, अपर सचिव पंचायती राज्य ओमकार सिंह, अपर निदेशक पंचायती राज मनोज तिवारी, ईओ नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, डीपीआरओ सुरेश बानी, पंचायत निरीक्षक गोपाल राम वर्मा, आरपी टम्टा के साथ ही ग्राम प्रधान, पार्षद, खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -   सांसद अजय भट्ट ने नैनीताल जिले के दौरे के दूसरे दिन भीमताल विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर किया निरीक्षण ,,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   जी 20 की तैयारियों हेतु शुरू हुआ निर्माण, रंगरोगन व स्वच्छ्ता कार्य, नया गांव से मोहान तक बदलेगी तस्वीर,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page