Homeउत्तराखण्डखोलिया विवेकानंद इंटर कॉलेज गरूड़ में जिलाधिकारी अनुराधा पाल व पुलिस अधीक्षक...

खोलिया विवेकानंद इंटर कॉलेज गरूड़ में जिलाधिकारी अनुराधा पाल व पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने पुस्तकालय का फीटा काट कर किया उद्घाटन,

बागेश्वर
खोलिया विवेकानंद इंटर कॉलेज गरूड़ में जिलाधिकारी अनुराधा पाल व पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने पुस्तकालय का फीटा काट कर उद्घाटन किया। हिमालय मोंक फाउंडेशन द्वारा स्थापित पुस्तकालय में विभिन्न विषयों व महापुरूषों की जीवनी के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें रखी गयी है।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल, पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा, निदेशक हिमालय मोंक फाउंडेशन प्रदीप पंत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तथा मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाएं शांत की।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यार्थियों को पढने की आदत डालनी चाहिए तथा विषय की किताबों के साथ कोर्स से हट कर भी पुस्तकों का अध्ययन जरूरी है। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए कोई शार्टकट तरीका नहीं होता है कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा पढाई के साथ अतिरिक्त क्रियाकलापों में बढ-चढ कर प्रतिभाग करें। पढाई के साथ ही खेल-कूद, डांस, पेंटिंग, घूमना-फिरना आदि से मानसिक तनाव दूर होता है व पढने में दोगुनी रूचि बढती है। उन्होंने कहा कि हर कार्य की वैल्यू होती है, कोई काम बडा या छोटा नहीं होता है इसलिए सभी कार्यो की महत्ता को समझे व घर से ही कार्यो की वैल्यू को समझते हुए कार्यो की सराहना करें। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि विद्यार्थियों का बहुआयामी विकास जरूरी है, इसलिए अध्ययन के साथ ही नैतिक शिक्षा अवश्यक पढाई जाए। उन्होंने बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक विद्यालय में पुस्तकालय स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि अपनी पुरानी किताबों को अपने आस-पडोस के बच्चों को दें अथवा पुस्तकालय में दे ताकि उन किताबों से अन्य विद्यार्थी ज्ञार्नाजन कर सकें।

यह भी पढ़ें -   जी 20 की तैयारियों हेतु शुरू हुआ निर्माण, रंगरोगन व स्वच्छ्ता कार्य, नया गांव से मोहान तक बदलेगी तस्वीर,,
यह भी पढ़ें -   जरूरतमंदों को भोजन कराना ही हमारा धर्म है केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट,,,

बच्चों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुस्तालय पढने के साथ ही सोचने व चिंतन करने का अति महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिए विद्यार्थी अधिक से अधिक पुस्तकालय में बैठने की आदत डालें। उन्होंने कहा लक्ष्य निर्धारित करें व मनोयोग से कडी मेहनत करें, लक्ष्य जरूर प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें -   पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले ही अधिकारी प्रदेश की सड़को की दशा सुधार ले,,परिवहन मंत्री चन्दन रामदास,,

प्रधानाचार्य कैलाश चन्द्र जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया व विद्यालय के क्रियाकलापों की जानकारियां देते हुए सहयोग की अपील की। संचालन शिक्षक चन्द्र शेखर बडसीला द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में शिक्षक उमेश जोशी, भावना रावत, गणेश प्रसाद, गणेश काण्डपाल, श्यामाचरण पाटनी सहित स्कूली विद्यार्थी मौजूद थे।

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   जी 20 की तैयारियों हेतु शुरू हुआ निर्माण, रंगरोगन व स्वच्छ्ता कार्य, नया गांव से मोहान तक बदलेगी तस्वीर,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page