Homeउत्तराखण्डकदली वृक्ष लाने के साथ ही नंदा देवी महोत्सव शुरू।

कदली वृक्ष लाने के साथ ही नंदा देवी महोत्सव शुरू।

यू एस सिजवाली भवाली

भवाली करोना काल के की अंतर अंतराल के बाद इस वर्ष नंदा देवी महोत्सव कि आज विधिवत शुरुआत हो गई आज क दली वृक्ष मंदिर परिसर में पहुंच गए अब मंदिर दिव्य से मूर्ति का निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी और अष्टमी नवमी को भक्त नंदा सुनंदा की पूजा कर पूजा करेंगे उसके बाद डोले का विसर्जन होगा। आज अपराह्न में पौराणिक देवी मंदिर में देवी की विधिवत पूजा और गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी की स्थापना के साथ ही नंदा देवी कार्यक्रम शुरुआत हुआ उसके बाद भक्तगण डोव लवेशाल स्थित सुजान सिंह रजवार के वहां कदली वृक्ष लेने के लिए गए जहां विधिवत पूजा के बाद लेकर भक्तों की टीम आज शाम देवी मंदिर पहुंच गई मंदिर परिसर में पंडित मोहन कपिल इंद्र कपिल देवी की पूजा और गणेश जी की स्थापना की पूजा प्रक्रिया संपन्न कराई गई जिसमें प्रगति जैन जजमान बनी आज के कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष व नंदा देवी कार्यक्रम के संयोजक संजय वर्मा मनीष शाह मोहन कपिल इंद्र कपिल पंडित रविशंकर जोशी राजेंद्र कपिल मनोज नयाल नरेंद्र नैनवाल दीपेश कपिल विजय वर्मा भूपेश वैशाली पंकज जोशी भुवन तिवारी कंचन डालाकोटी आदि उपस्थित थे

यह भी पढ़ें -   जी 20 की तैयारियों हेतु शुरू हुआ निर्माण, रंगरोगन व स्वच्छ्ता कार्य, नया गांव से मोहान तक बदलेगी तस्वीर,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page