मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में साहित्यकार डॉ. मुनि राम सकलानी की पुस्तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव और हिन्दी की प्रगति यात्रा’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुस्तक में आजादी से लेकर अब तक राजभाषा के विकास के लिए हुए विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी देने का सराहनीय प्रयास किया गया है। इस अवसर पर पूर्व कुलपति उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय डॉ. सुधा पाण्डेय, वरिष्ठ साहित्यकार श्री शिवमोहन सिंह, डॉ. रंजिता सिंह, श्रीमती आशा, श्री जयकृष्ण सकलानी, डॉ. सत्यानंद बडोनी उपस्थित रहे।
साहित्यकार डॉ. मुनि राम सकलानी की पुस्तक ‘आजादी का अमृत महोत्सव और हिन्दी की प्रगति यात्रा’ का विमोचन,
Advertisements

RELATED ARTICLES