Homeउत्तराखण्डडिग्री कॉलेज मैदान में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ आगाज...

डिग्री कॉलेज मैदान में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ आगाज ।,

बागेश्वर
डिग्री कॉलेज मैदान में मंगलवार को जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज हुआ।
कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास ने गत वर्ष की चैम्पियन निवेदिता मेहता को मशाल सौपकर खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया व अव्वल खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों में युवाओं का बेहतर भविष्य बनाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है, यहां के खेल प्रतिभाएं उत्तराखंड का गौरव बढ़ा रही हैं।

कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास ने कहा कि खेल महाकुंभ के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिला है, ये प्रतिभाएं भविष्य में अपनी प्रतिभा के दम पर पूरे विश्व में उत्तराखंड का मान-सम्मान बढ़ाएंगी। कहा कि खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों से सभी को प्ररेणा लेकर आगे बढना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उत्तराखंड को देव भूमि के रूप में जाना जाता है, उसी प्रकार खेल प्रतिभाओं के रूप में भी जाना जाए, यही सरकार का प्रयास है। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति राज्य सरकार गंभीरता से प्रयासरत है, जिसको हम यहां पर प्रत्यक्ष रूप से देख रहे है।  इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई।

उद्घाटन अवसर पर आयोजित बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में जगदीश आर्य, कमल जोशी, पवन बड़सीला, 60 मीटर दौड मे देव कुमार, अमित कुमार, धीरज कुमार, 200 मीटर दौड मे प्रमोद मनकोटी, हिमांशु कुमार, कमल जोशी, अण्डर 21 वर्ष की 100 मीटर में देवेश प्रसाद, विजय कुमार तथा विजय सिहं क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वहीं अण्डर-14 बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड मे सोनी पांडे, हिमानी पंत, गीता नैनवाल, अण्डर-17 के 100 मीटर दौड मे कोमल गढिया, निकिता भरडा, पूनम, 400 मीटर दौड मे कला आर्या, ललिता बिष्ट, ऊषा पांडे, तथा अण्डर-21 की 100 मीटर दौड में रजनी जोशी, हिमाशी थापा तथा प्रियंका गढिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 

जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय खेल महाकुंभ की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।

   इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक सुरेश गड़िया, जिला क्रीड़ा अधिकारी एसएस वर्मा, सभासद धीरेंद्र परिहार, हेमा परिहार, भुवन बोरा, कमलेश तिवारी, कुंदन कालाकोटी, मुकुल भाकुनी, ममता कोरंगा, हेमा कोरंगा फसर्वाण समेत खिलाडी मौजूद थे।

                                                          

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   मिट्टी का तिलक लगाकर कर उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी,के छात्र छात्राओं ने होली मनाई।,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page