Homeउत्तराखण्डजिलाधिकारी युगल किशोर पन्त की अध्यक्षता में डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में...

जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त की अध्यक्षता में डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जनपद स्तरीय कृषि अवसंरचना निधि की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न ,

RS. Gill journalist

रुद्रपुर जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त की अध्यक्षता में डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जनपद स्तरीय कृषि अवसंरचना निधि की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। जिसमें प्रगतिशील किसानों, सहकारी समितियों के प्रतिनिधियो, बैंकर्स के साथ ही जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यशाला में सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि कृषि अवसंरचना निधि में जनपद के लिए लगभग 91 करोड़ की धनराशि की व्यवस्था होने के कारण बजट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि कृषि अवसंरचना निधि के अन्तर्गत 2 करोड़ रूपये की लागत तक के प्रोजेक्ट लगाने हेतु बैंक गारण्टी की भी आवश्यकता नहीं है। उन्होंने सहकारिता विभाग को दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष एक भी लक्ष्य हासिल न करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष कार्य शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिये। डीएम ने कृषि, मत्स्य, दुग्ध, पशुपालन विभाग के अधिकारियों को योजना का लाभ इच्छुक व्यक्तियों तक पहुॅचाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि योजनान्तर्गत भवन निर्माण पर कम तथा मशीनरी एवं प्रोडक्शन पर ज्यादा धनराशि व्यय होने वाली योजनाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाये। उन्होंने योजनान्तर्गत ऋण आवेदन पत्र रिजेक्ट करने वाले ब्रांच मैनेजरों को पूर्ण अभिलेखों सहित सीडीओ कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये।
मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा ने निधि के अन्तर्गत आने वाली पात्र परियोजनाएं की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि योजनान्तर्गत 14 बिन्दुओ यथा-जैविक आदानों का उत्पादन, जैव उत्तेजक उत्पादन इकाइयां, नर्सरी, ऊतक संवर्धन, बीज प्रसंस्करण, कस्टम हायरिंग सेंटर, स्मार्ट और सटीक कृषि के लिए आधारभूत संरचना 8 रसद सुविधाएं-रीफर वैन और इन्सुलेटेड वाहन, परख इकाइयों के साथ ही ई-मार्केटिंग प्लेटफॉर्म सहित 10 आपूर्ति श्रृंखला सेवाएं 12 कोल्ड स्टोर और कोल्ड चेन हेतु गोदाम और सिलोस, पैकेजिंग इकाइयां, प्राथमिक प्रसंस्करण गतिविधियाँ शामिल हैं।
कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, ओसी कलैक्ट्रेट अनामिका, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, सहायक निर्देशक मत्स्य संजय कुमार छिमवाल, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, एलडीएम एमएस जंगपांगी, प्रगतिशील किसान लेखराज सिंह, ठाकुर जगदीश सिंह, गुरमुख सिंह, मुखत्यार सिंह, अरविन्द कुमार, मयंक तिवारी, रविन्दर सिंह, शकील अहमद, मनोज कुमार, परमजीत कौर आदि उस्थित थे।

यह भी पढ़ें -   जान पहचान होने पर भी अलमारी में रखे आभूषणों पर चोरों ने किया हाथ साफ,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   अग्निशामक दल के फायर फाइटरो की सूझ बूझ से हादसा टला,,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page