Homeउत्तराखण्ड100 वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर उत्तरी दीर्घाकार बहुउद्देश्यीय सहकारी...

100 वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर उत्तरी दीर्घाकार बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति में कार्यक्रम आयोजित

block

RS gill. Journalist

100 वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर उत्तरी दीर्घाकार बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति में आयोजित कार्यक्रम में जय माँ सूर्या व चेतना स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान समूहों की महिलाओं ने सुनीता राणा व मीरा रावत की अगुवाई में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री माननीय सौरभ बहुगुणा जी को सितारगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में नए समूहों के गठन में आ रही दिक़्क़तों से अवगत कराया। सुनीता राणा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नए समूह वर्ष 2011 की आर्थिक गणना की सूची में चयनित महिलाओं के ही बनाये जा सकते हैं। इस सूची में बहुत सी पात्र महिलाएं छूट गयीं हैं। मीरा रावत ने माननीय मंत्री जी से निवेदन किया कि अतिशीघ्र नए समूहों के गठन में आ रही समस्याओं को दूर कर नए समूहों के गठन का मार्ग प्रशस्त करें। इस आशय का एक ज्ञापन समूहों की दर्जनों महिलाओं ने माननीय मंत्री जी को दिया। सौरभ बहुगुणा जी ने उपस्थित महिलाओं को आश्वस्त किया कि उनकी इस समस्या को वो अतिशीघ्र दूर करेंगे जिससे महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों में भी नये समूह बना सकेंगी।
इस दौरान सुनीता राणा व मीरा रावत के अलावा गुरमीत कौर, बीना सतवाल, नीतू, तारा देवी, सुलचना, मनप्रीत कौर, शोभा जोशी, राज कुमारी, राधा सक्सेना, बबिता सक्सेना, विमला मौर्या, अनिता जोशी, किरण पाल, आशा बिष्ट, पुष्पा बहुगुणा, तनुजा बहुगुणा, अन्नू, मंजूपाल, मंजू मटियाली, सोनी बिष्ट, ममता, राधा, तन्नू रमोला, विमला मटियाली, आशा देवी, सीमा, ममता देवी, रघवीर सिंह, भूपेंद्र मटियाली, वीरेंद्र बिष्ट व बिशन दत्त जोशी आदि थे।

यह भी पढ़ें -   केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग कोसी नदी पर स्टील गर्डर मोटर ब्रिज का किया उद्घाटन,,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
यह भी पढ़ें -   पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले ही अधिकारी प्रदेश की सड़को की दशा सुधार ले,,परिवहन मंत्री चन्दन रामदास,,

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page