वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट नैनीताल द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल /मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने –अपने थाना क्षेत्रों में नशे की प्रवृत्ति में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं नशे की अवैध बिक्री की रोकथाम करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी , भूपेन्द्र सिंह धौनी ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के सफल पर्यवेक्षण में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एक स्मैक तस्कर को 12.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। वादी उ0नि0 मनोज यादव मय हमराही कानि0 मुन्ना सिंह, का0 दिलशाद अहमद के द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत अभियुक्त शाहरूख खान पुत्र जाहिद खान नि0 ला0नं0 15 खान डॉक्टर के पास वार्ड नं0 23 थाना बनभूलपुरा नैनीताल उम्र—27 वर्ष को आंवला चौकी रेलवे क्रासिंग थाना बनभूलपुरा से 12.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा एफआईआर नं0-418/2022 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।
घटनास्थल-
अभियुक्त को आंवला चौकी रेलवे क्रासिंग थाना बनभूलपुरा गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त का विवरण – शाहरूख खान पुत्र जाहिद खान नि0 ला0नं0 15 खान डॉक्टर के पास वार्ड नं0 23 थाना बनभूलपुरा नैनीताल उम्र—27 वर्ष
बरामदगी का विवरण- अभि0 शाहरुख खान उपरोक्त के कब्जे से 12.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुईं हैं पुलिस टीम में -थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी उ0नि0 मनोज यादव कानि0 दिलशाद अहमद कानि0 मुन्ना सिंह
थाना बनभूलपुरा द्वारा 12.30 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
Advertisements

RELATED ARTICLES