HomeUncategorizedभीमताल रोड़ गोलुधार पुल में ट्रोला फंसने से बंद हुआ सड़क मार्ग,...

भीमताल रोड़ गोलुधार पुल में ट्रोला फंसने से बंद हुआ सड़क मार्ग, स्कूली बच्चे नही दे पाए पेपर

भीमताल रोड़ गोलुधार पुल में ट्रोला फंसने से बंद हुआ सड़क मार्ग, स्कूली बच्चे नही दे पाए पेपर

-फंसे रहे स्कूली बच्चे ऑफिस कर्मी

भवाली। यू एस सिजवाली

भवाली भीमताल सड़क मार्ग में 16 टायरा ट्रोला फंसने से सड़क मार्ग जाम लग गया। सुबह 7 बजे पुल पार करते समय पुल में फंस गया। स्कूली बच्चे, ऑफिस कर्मी जाम में फंसे रहे। लोग पहाड़ी से उतरकर आर पार जाने को मजबूर रहे। विद्यालय में कई बच्चों के पेपर होने से बच्चे नीराश रहे। भवाली भीमताल पुलिस को सूचना मिलते ही मौकेपर पहुँची। दूध का वाहन भी फसा रहा। दूध वाहन चालक अरुण कुमार ने बताया कि धनाचुली दूध जाना था। लेकिन सुबह 6 बजे से वाहन फंसा है। ज्यादा देर जाम रहा तो हजारों रु का दूध खराब हो जाएगा। खुटानी भवाली से वाहनो को डायवर्जन किया गया। हल्द्वानी अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर जा रहे यात्री सुबह से घण्टो जाम में फंसे। हरमन माइनर स्कूल के बच्चे वरुण, कुनाल, विशाखा, प्रियांशु, अमन, विनय,लक्षिता तान्या, शुभम, गरिमा, अमनदीप, शुभम ने बताया कि उनका यूनिट टेस्ट था लेकिन स्कूल नही पहुँच पाए। सुबह से जाम में फंसे हैं। थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि पुल में फंसे ट्रोला को निकलवाया जा रहा है। फिलहाल डायवर्जन कर दिया गया हैं।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री घोषणाओं की जनपदवार समीक्षा कर अधिकारियों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ विकास कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।,,

Advertisements

Ad
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Advertisements

Advertisement
Ad

You cannot copy content of this page