धार्मिक संस्थाओं में अराजकता।का बोल बाला
हलद्वानी गुरुद्वारा सिंघ सभा के प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर आज एक जर्नल मीटिंग बुलाई गई जिसमे पूर्व में चुनाव अधिकारियों को चुना गया ताकि वह निर्णय अनुसार प्रबंधक कमेटी के चुनाव में जो भी सहमति बनेगी वह निर्णय अनुसार प्रबंधक कमेटी गठित कर सके लेकिन आज जनरल मीटिंग में कावलजीत सिंह ने चुनाव अधिकारी को लेकर आपत्ति जताई, कि बाइलोज के अनुसार चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति नही हो सकती है ।जिसको लेकर जर्नल मीटिंग में विवाद उत्पन हो गया कवलजीत ने कहा कि उप जिला अधिकारी ने उप निबंधन कार्यालय को आदेशित किया था कि चुनाव कराने के संबंध में जो सहमति बनेगी एवम जो भी निर्णय आएगा उसे कार्यालय में प्रेषित करें ,इस पर कवलजीत ने बताया उक्त मामले में उप जिलाधिकारी ने भी कहा था कि बायलॉज के अनुसार चुनाव कराने का अधिकार निबंध सोसाइटी का है इस पर कुछ लोग कवलजीत पर झपट पड़े कवलजीत ने बताया कि रंजीत सिंह एवम जसपाल सिंह एवम परमिंदर सिंह ने उन्हें गाली गलौच एवम जान से मारने की धमकी दी है इस पर उन्होंने कोतवाली पर तहरीर दी है
धार्मिक संस्थाओं में अराजकता।का बोल बाला
Advertisements

RELATED ARTICLES