Connect with us

उत्तराखण्ड

सब ते वडा सतगुर नानक,जिन कल राखी मेरी,


हल्द्वानी ,,साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरपुरब के उपलक्ष्य में आज तीसरी प्रभातफेरी प्रातः पांच बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा से शुरू हुई। प्रभातफेरी जेल रोड हीरानगर होते हुए गुरुद्वारा पंजाबी कॉलोनी कालाढूंगी रोड पहुंची। भारी संख्या में लोगो ने प्रभात फेरी में भाग लिया ।शबदी जत्थों के रूप में संगत का उत्साह देखते ही बनता था। जगह जगह संगत ने घरों को बिजली की मालाओं से सजा कर, आतिशबाजी कर व प्रभातफेरी पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। गुरुद्वारा चार साहबजादे कालाढूंगी रोड पहुंच कर कमेटी ने प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया,संगत ने कीर्तन दरबार में हाज़िरी भरी और मुख्य ग्रंथी जी ने अरदास कर प्रभातफेरी का समापन किया।
इस क्रम में कल चौथी प्रभातफेरी गुरुद्वारा
गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब राजेंद्र नगर
जाएगी।
मुख्य आयोजन
14 नवम्बर की शाम को 7 से 10 बजे तक गुरद्वारा साहिब के अंदर दिवान सजेंगे एवं 15 नवंबर को सुबह 9.00 बजे से 3.00 बजे तक रामलीला मैदान में भव्य धार्मिक दीवान सजेंगे जिसमे बाहर से आए
कीर्तनिये एवं प्रचारक गुरु जस से समूह संगत को निहाल

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page