उत्तराखण्ड
श्री गुरु नानक देव जी के जन्मदिवस एव बाल दिवस के मौके पर गुरुद्वारा श्री दुख निवारण के प्रबंधक कमेटी द्वारा (जी,जी,एच,एस,एस) बालिका स्कूल राजपुरा में स्वेटर वितरण कार्यक्रम संपन्न कराया गया
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी। गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब जी के प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के जन्मदिवस एव बाल दिवस के मौके पर (जी,जी,एच,एस,एस) बालिका स्कूल राजपुरा में स्वेटर वितरण कार्यक्रम संपन्न कराया गया इस अवसर पर अतिथियों के सम्मान में बालिकाओ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकम की प्रस्तुति की गई स्कूल प्रिंसिपल द्वारा बूके देकर अतिथियों का स्वागत किया गया साथ ही इस मौके पर बालिकाओ को प्रबंधक कमेटी द्वारा स्वेटर वितरित किये गये तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सभी को बधाई दी गई इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार रणजीत सिंह नागपाल,सचिव हरविंदर सिंह कुकरेजा,मीडिया प्रभारी दलजीत सिंह दल्ली,उपाध्यक्ष फतेह सिंह,स्टेज सचिव इंदरजीत सिंह ट्विंकल,परमजीत सिंह लकी बालिका स्कूल के प्रधानाचार्य ज्योति पंत महोदया व शिक्षक,शिक्षिका अमिता पंत,रीनू कार्की,चरिता हरबोला,मंजूलता कोली,दया कोरंगा,योगेश भट्ट आदि व कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका चरिता हरबोला द्वारा किया गया