Connect with us

उत्तराखण्ड

एस एस पी ने पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए 2दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिवर का आयोजन किया गया,

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रल्हाद मीणा ने आज स्वास्थ्य परीक्षण शिवर का आयोजन किया जिसमें सभी कर्मियों को स्वास्थ परीक्षण किया गया उन्होंने कहा कि मानव शरीर है रोगों के लक्षण का पता नहीं चलता है इसलिए समय समय पर इस तरह शिवर लगा कर पुलिस कर्मियों का मेडिकल परीक्षण किया जाता है ताकि रोगमुक्त होकर ड्यूटी की जा सके इस दौरान लगभग 84 पुलिस कर्मी व परिजन हुए लाभान्वित ,

प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से नैनीताल पुलिस के अधिकारी व कर्मियों के रोगों के उचित उपचार और बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से दिनांक 13.11.2024 से 02 दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिस क्रम में आज दिनांक 13.11.2024 को पुलिस लाइन नैनीताल में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बी0डी0 पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल के चिकित्सक दल के माध्यम से पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य समस्याओं(जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड शुगर आदि) की जांच कराई गई। साथ ही विभिन्न रोगों से पीड़ित पुलिस कर्मियों को बेहतर उपचार और प्रभावी औषधियां प्रदान की गई। चिकित्सकों द्वारा शिविर में उपस्थित पुलिस कर्मियों और परिजनों को वर्तमान में उत्पन्न हो रही विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा बीमारियों से बचने के सुरक्षा उपायों के बारे में भी बताया।

पुलिस लाइन नैनीताल में आज आयोजित किए गए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 84 पुलिस अधिकारी व कर्मियों और उनके परिजनों ने उपचार कराया और लाभान्वित हुए।

चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में डॉ अभिषेक गुप्ता फिजीशियन, डॉ गरिमा कांडपाल मनोचिकित्सक, डॉ सोनल (डेंटल सर्जन), श्री सी०एस० खनायत(फार्मेसी अधिकारी) श्री आर के रस्तोगी (नेत्र टेक्नीशियन), श्रीमती निर्मला जोशी (नर्सिंग अधिकारी) श्रीमती नीमा बिष्ट (नर्सिंग अधिकारी) के महत्वपूर्ण योगदान द्वारा पुलिस कर्मियों को उचित उपचार और परीक्षण की सुविधा प्राप्त हुई।

कल दिनांक 14.11.2024 को पुलिस मीटिंग हॉल हल्द्वानी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page